
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिए जांच के आदेश
मंगलवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि कंगना पर ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं, इसकी जांच पुलिस करेगी। इसके बाद कंगना ने ट्वीट भी किा था, मुझे जांच करवाकर खुशी होगी… कृपया मेरा ड्रग टेस्ट कर लें, मेरे कॉल रेकॉर्ड्स चेक कर लें, अगर कभी भी ड्रग पेडलर से कोई लिंक मिल जाए तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी। आपसे मिलने के लिए बेताब हूं।
अध्ययन सुमन के इंटरव्यू को देखकर संज्ञान में आई बात
अनिल देशमुख ने कहा था कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के इंटरव्यू से ये बात उनके संज्ञान में आई। अध्ययन कंगना रिलेशनशिप मे थे। 2016 में एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कंगना ड्रग्स लेती थीं और उन्हें भी लेने के लिए जोर दिया था।
अफसरों की हुई मीटिंग, बताया- HM से मिला आदेश
जॉइंट पुलिस चीफ (क्राइम) मिलिंद भारंबे ने ANC अफसरों के साथ शुक्रवार को मीटिंग की थी। उन्होंने बताया, आज हमें जांच के लिए गृहमंत्री की तरफ से ऑर्डर मिले हैं। हम इस मामले को देख रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि ANC अध्ययन सुमन का वीडियो इंटरव्यू देखेगी। एक अफसर ने बताया, हम इसको देखेंगे, इंटरव्यू 4 साल पुराना है तो इसे स्टैब्लिश करना मुश्किल होगा।
More Stories
कंगना रनौत पर प्रकाश राज ने शेयर किया मीम, बोले- कंगना, रानी लक्ष्मीबाई हैं तो…
सुशांत की बहन श्वेता ने की गरीबों को खिलाने की अपील, फैन्स ने बांटना शुरू किया खाना
जल्द वापसी करेंगे धर्मेंद्र, बोले- उम्र मेरे लिए बस एक नंबर है