
‘मैं शेरदिल भी हूं और नेकदिल भी’
अपने फार्म हाउस पर इंजॉय कर रहे धर्मेंद्र ने कहा है कि वह जल्द ही काम पर लौटेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, उम्र केवल एक नंबर है। मैं शेरदिल भी हूं और नेकदिल भी। अभी मैं अपने ब्रेक को इंजॉय कर रहा हूं। इस दौर को खत्म होने दीजिए मैं जल्द ही एक दिलचस्प चीज पर काम कर रहा होऊंगा। वो क्या है ना, मैं चुपचाप नहीं बैठ सकता।’
पूरी जिंदादिली से फार्म हाउस पर जी रहे हैं धर्मेंद्र
अपने फार्म हाउस में प्राकृतिक सुंदरता और नैचलर जीवन जी रहे धर्मेंद्र ने कहा, ‘यहां (फार्म हाउस) पर होने का यह सबसे सही समय है। मैं यहां पर काफी फ्रेश और स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मैं यहां गेंहू के साथ सब्जियां भी उगाता हूं। आसपास खुद ड्राइव करके जाता हूं। अपने फार्म पर लोगों का ध्यान रखता हूं। मैं इस समय का इस्तेमाल शायरी करने में भी लगा रहा हूं। मैं बस खुद से बातें करता हूं और अपने विचारों को लिखता रहता हूं।’
शानदार है धर्मेंद्र का फार्म हाउसवैसे बता दें कि धर्मेंद्र पिछले काफी समय से अपने फार्म हाउस पर ही रहते हैं। उनके बहुत सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जिनको फैन्स काफी पसंद करते हैं। हाल में धर्मेंद्र के शानदार फार्म हाउस की तस्वीरें भी सामने आई थीं।
More Stories
कंगना रनौत पर प्रकाश राज ने शेयर किया मीम, बोले- कंगना, रानी लक्ष्मीबाई हैं तो…
सुशांत की बहन श्वेता ने की गरीबों को खिलाने की अपील, फैन्स ने बांटना शुरू किया खाना
सुशांत गरीबों की मदद के लिए बना रहे थे मोबाइल ऐप, डेनमार्क बेस्ड आन्त्रप्रेन्योर ने किया खुलासा