
Ajay Devgan, Chanakya
बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन सिल्वर स्क्रीन पर राजनीतिक महागुरु ‘चाणक्य’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। वर्ष 2018 में फिल्मकार नीरज पांडे और अजय देवगन ने जोर शोर से ‘चाणक्य’ की घोषणा की थी। जिसे लेकर फैंस भी काफी उत्साहित थे। फिल्म 2020 में फ्लोर पर आने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से टल गई। अब निर्देशक नीरज पांडे ने कंफर्म किया है कि चाणक्य की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है। और फिल्म साल 2021 के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी।
नीरज पांडेय ने कहा, ‘चाणक्य’ के लिए- मैंने डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की रिसर्च, इंटरेक्शन और आइडिया को भी काफी चेरिश और रेलिश किया है। मेरी कोशिश है कि मैं भी एक ऐसी ही चाणक्य बनाऊं, जिसे वो भी पसंद करें। हमारी ‘चाणक्य’ वीएफएक्स हैवी फिल्म है। इसकी शूटिंग जरुर साल के आखिर में होगी, पर तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। हमने एक हफ्ते का टेस्ट शूट किया है। उसकी जरुरत वीएफएक्स में पड़ती है। बाकी हम जल्द इसकी अनाउंसमेंट करेंगे।’
नीरज पांडेय ने कहा, ‘अजय देवगन की भी हिस्ट्री में काफी दिलचस्पी रही है। ‘चाणक्य’ हम सबके लिए स्पेशल इसलिए है कि वह यूनीक पर्सनैलिटी हैं। टीवी शोज तो बहुत बने लेकिन अब तक उन पर फिल्म कभी बनी नहीं थी। ऐसे में सब्जेक्ट और पर्सनैलिटी दोनों ने हमें काफी एक्साइट किया कि हम यह प्रोजेक्ट करें। और वह हम कर रहे हैं।’
stromectol tablets
modafinil buy online in india
metformin 850mg
buy viagra online
buy sildenafil without prescription cheap
stromectol ivermectin
celecoxib celebrex
flomax 4mg price