
Bigg Boss 14, Disha Parmar, Bigg Boss finale
बिग बॉस घर में कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल होने के बाद अब एक बार फिर से माहौल खुशनुमा होने वाला है। बता दें कि आज वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन ‘किस डे’ के मौके पर राहुल वैद्य को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।
दरअसल, आज राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार बिग बॉस घर में एंट्री करेंगी। उन्हें देखकर राहुल बेहद खुश हो जाते हैं। दोनों एक-दूसरे को एकटक देखते रहे, जिसके बाद दिशा को देख राहुल रोने लगे। दिशा ने उन्हें हिम्मत बंधाई और बोलीं, ‘इससे अच्छा दिन और नहीं हो सकता था कि मैं यहां पर आऊं।’ इसके बाद दोनों गिलास वॉल के जरिए एक-दूसरे को लिप किस करते हैं।
इसके बाद राहुल दिशा परमार को घुटनों पर बैठकर पूछते हैं, ‘दिशा मुझसे शादी करोगी?’ दिशा उनका प्रपोजल स्वीकार कर कहती हैं, ‘हां मैं तुमसे शादी करूंगी। आई लव यू ए लॉट।’ यहां देखिए प्रोमो वीडियो …
buy tamoxifen paypal
where can i buy cytotec