
Gauahar Khan, Zafar Ahmed Khan
अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इलाज के चलतचे वो अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
प्रीति ने एक वीडियो शेयर कर लिखा मेरे गौहर के पापा…. वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे, भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दे।
इसके अलावा गौहर खान ने इमोशनल होते हुए अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके कैप्शन में गौहर ने लिखा कि उनके पापा उनके हीरो थे और उनके जैसा कोई कभी नहीं बन पाएगा। इस दौरान फैंस और सितारे लगातार दुख जाहिर कर रहे हैं।
More Stories
Indian Idol-12: एक्ट्रेस नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ को दिया खास सरप्राइज, देखें दिलचस्प वीडियो
बड़ी फिल्मों को लेकर बोलीं वाणी कपूर- आप लोगों की नजरों में चढ़ जाते हैं
Birth Anniversary: फारुख शेख ने पैसों के लालच में की थी फिल्म, लेकिन 20 साल बाद जाकर मिली थी कीमत