
Kasauti Zindagi Ki Vaishnavi Dhanraj CID
ससुराल सिमर का, महाभारत, कसौटी जिंदगी की और CID जैसे कई पॉपुलर टीवी शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज के घर से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले अपने पिता को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। इस बात की जानकारी वैष्णवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।
उन्होंने भावुक होते हुए अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, “एक गांव का लड़का जिसने ना सिर्फ बड़े सपने देखे बल्कि उसे पूरा भी किया” वैष्णवी ने आगे लिखा, “मेरे पिता ने शिक्षण क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम किया। उन्होंने 8 डिग्रियां प्राप्त कीं, उनकी पढ़ाई के प्रति इच्छा बेहद प्रबल थीं। वे इस उम्र में आकर भी पढ़ाई कर रहे थे”. इसके आगे वैष्णवी ने लिखते हुए कहा- 63 साल के अपने जीवन में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वे बहुत मेहनती थे। मुझे खुशी है कि मैं उनकी बेटी बनकर आई और उनसे बहुत कुछ सीखा। मैं आगे चलकर भी उनके दिखाए गए रास्ते पर ही चलने की कोशिश करूंगी”
Дом Гуччи смотреть онлайн 2021