
Ripped Jeans Controversy Singer Adnan Sami
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने फटी जीन्स (Ripped Jeans) को लेकर जो भड़काऊ बयान दिया उसके चलते उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। रावत के बयान पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रीतिक्रिया दी। वहीं अब मशहूर सिंगर अदनान ने भी इस विवाद पर अपने विचार रखे हैं। अदनान सामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।
उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘अब क्योंकि हम हर बात में इतनी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, फिर चाहे हमारा काम हो या ना हो, ऐसे में क्या हम थोड़ी सी चिंता फटी शर्ट की तरफ नहीं दिखा सकते?’ अदनान सामी का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीरथ सिंह रावत का बयान
गौरतलब है कि सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून में एक वर्कशॉप में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि औरतों को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है। उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि वे बच्चों को घर पर सही माहौल नहीं दे पाएंगी। उनके इस बयान पर महिलाओं के अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी जाहिर की है।
More Stories
Indian Idol-12: एक्ट्रेस नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ को दिया खास सरप्राइज, देखें दिलचस्प वीडियो
बड़ी फिल्मों को लेकर बोलीं वाणी कपूर- आप लोगों की नजरों में चढ़ जाते हैं
Birth Anniversary: फारुख शेख ने पैसों के लालच में की थी फिल्म, लेकिन 20 साल बाद जाकर मिली थी कीमत